कैराना पुलिस ने ओवरलोडिंग करते एक को किया गिरफ्तार ,दो अंधेरे फायदा उठाते हुए फरार….

अवैध रेत से भरे तीन ट्रक पकड़े, एक गिरफ्तार

कैराना। कोतवाली पुलिस ने अवैध रेत से भरे तीन ओवरलोड़ ट्रक पकड़े है। मामले में आरोपी चालक, ट्रक स्वामी व खनन पट्टा धारक के विरुद्ध अवैध रेत चोरी व सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

 जनपद शामली के कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह ने शनिवार अर्धरात्रि कस्बे के पानीपत बाईपास पर स्थित खुरगान चौराहे से गुजर रहे अवैध रेत से भरे तीन ओवरलोड़ ट्रक पकड़े है। इस दौरान दो ट्रक ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जबकि एक ट्रक चालक को मौके पर ही दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम सारिक निवासी ग्राम दौलतपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर बताया। मामले के सम्बंध में पुलिस ने आईपीसी की धारा 379/411 व 2/3(2)ड सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार ट्रक चालक सारिक, ट्रक स्वामी इरशाद निवासी ग्राम गन्दराऊ व खनन पट्टाधारक मौसीन निवासी ग्राम बसेडा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है। गिरफ्तार आरोपी का चालान कर उसे जेल भेज दिया गया है।
Share
Now