मोबाइल लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे .जानिए पूरा मामला…


कैराना। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो मोबाइल लुटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी व लूट की घटनाओं के अनावरण एवं ऐसी वारदातों में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के कैराना कैराना पुलिस द्वारा चैकिंग की जा रही थी। तभ सूचना पर गत तीन मार्च को मौहल्ला आर्यपुरी मोबाइल की दुकान के पास से मोबाइल लूटने वाले दो लुटेरों को लूट व चोरी के कुल पांच मोबाइल, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अवैध तमंचा तथा अवैध चाकू सहित भूरा रोड से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सागर उर्फ छोटू पुत्र राकेश व अंकित पुत्र धर्मपाल निवासीगण ग्राम पावटीकला बताए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि दोनों लुटेरे लोगों को फोन पर बात करते अकेला देखकर मोटरसाइकिल से पीछा कर फ़ोन छीनने की घटना को अंजाम देते हैं। लूटे हुए एक मोबाइल को 6 दिन पूर्व मौ आदिल निवासी मौहल्ला खैलकलां काजी का बाग से मौहल्ला आर्यपुरी से लूटे जाने की जानकारी दी है। जबकि बरामद चोरी के 4 मोबाइलों को कस्बा कैराना के भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी करना बताया गया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Share
Now