BJP के इस चर्चित विधायक को जनता ने बनाया बंधक- जानिए क्या रही वजह…

  • बिहार के सत्‍ताधारी दल के एक विधायक को ग्रामीणों ने उस समय घेर लिया जब वह जमीन देखने गए हुए  थे।
  • ग्रामीणों ने उन्‍हें काफी देर तक बंधक बनाए रखा।
  • दोनों पक्ष की ओर से काफी नोंक-झोंक हुई।

गोपालपुर के जदयू विधायक नीरज मंडल उर्फ गोपाल मंडल जमीन पर दावा करने रविवार शाम श्याम बाजार पहुंचे, जहां पर उन्हें ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। विधायक आधे दर्जन वाहनों में करीब 30 समर्थकों के साथ श्याम बाजार के चंदवयगढ़ स्थित दुर्गा मंदिर के सामने भूखंड पर पहुंचे। वहां पर मौजूद श्याम बाजार निवासी नंद किशोर साह सहित अन्य लोगों ने विधायक का विरोध किया।

वहीं विधायक का कहना था कि उक्त जमीन को भोला राय नामक व्यक्ति से खरीद किया है। खाता नं. 18 के 2 एकड़ 52 डिसमल विवाद हुआ है। जिसके लिए डीएम एवं एसपी को भी आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि मेरे जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है।

आसपास के काफी संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण जुट गए और विधायक का विरोध करने लगे। मामले को बढ़ता देख स्थानीय जदयू जिला महासचिव उमेश यादव, श्याम बाजार निवासी अनिरुद्ध यादव सहित काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर विधायक से कहा कि आप इस मामले को लेकर पदाधिकारियों के पास जाएं। घटना की जानकारी होते ही बौंसी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ भागलपुर निकल गए। थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि जमीन का मामला है और दोनों ही पक्ष अपने-अपने कागजात दिखा रहे हैं। इस मामले में 144 एवं 107 की कार्रवाई दोनों पक्षों पर की जा चुकी है।

मेरी जमीन पर लोगों ने मकान बना लिया है: गोपाल मंडल

गोपालपुर के जदयू विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहा कि उन्होंने बौंसी में स्कूल खोलने के लिए 20-25 बीघा जमीन खरीदी है। रसीद भी कट गयी है। उसकी चारदीवारी को देखने गया था। वहां देखा कि जमीन पर कई लोगों ने मकान बना लिया है। समर्थकों के साथ पहुंचने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये। अधिकांश नशे की हालत में थे। सभी घेरकर बहस करने लगे। हंगामा होता देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने के बाद भी स्थानीय लोग नहीं मान रहे थे। आक्रोशित लोग आने भी नहीं दे रहे थे। पुलिस के सामने गाड़ी के सामने सो जाते थे। गाड़ी पर भी मुक्का मारकर विरोध जताने लगे। समर्थकों को संयमित रहने को कहा, ताकि किसी तरह की घटना नहीं हो। करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा। दोनों पक्षों से लोग जिन्दाबाद-मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे। विधायक ने कहा कि स्थानीय लोगों को 24 मार्च को विधानसभा का सत्र खत्म होने के बाद आने की बात कही है। बैठकर बात करेंगे। अगर स्थानीय लोग सबूत दे देंगे तो छोड़ देंगे। नहीं तो कोर्ट के आदेश से मकान तुड़वायेंगे।

Share
Now