पंचायत कर गैंगस्टर वापस करने की मांग- अन्यथा आंदोलन की चेतावनी….

कैराना सपा विधायक नाहिद हसन व उसकी माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन पर गैंगस्टर को लेकर कैराना क्षेत्र गांव जहानपुरा में पंचायत का आयोजन किया गया । पंचायत में विधायक नाहिद हसन व पूर्व सांसद तबस्सुम पर प्रशासन द्वारा गैंगस्टर के मुकदमा लगाए जाने पर गांव के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। ग्राम पंचायत प्रत्याशी मुबारक अली ने पंचायत का आयोजन किया


पंचायत में विधायक नाहिद के समर्थकों में भारी आक्रोश देखने को मिला परवेज अली ने पंचायत का संचालन करते हुए कहा कि हम हर तरह से विधायक नाहिद हसन व पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के साथ हैं
परवेज अली ने कहा विधायक नाहिद हसन व पूर्व सांसद तबस्सुम हसन पर झूठे गैंगस्टर के मुकदमे वापस नहीं लिए तो हम जल्द ही आंदोलन करेंगे और विधायक नाहिद हसन व तबस्सुम हसन को झूठे मुकदमों से न्याय दिलाने का कार्य करेंगे।

दरअसल मामल जनपद शामली के कैराना का जहा पर आज पूर्व सांसद तबस्सुम हसन व विधायक नाहिद हसन समेत चालीस लोगो पर प्रशासन द्वारा लगाए गए गैंगस्टर मुकदमे को वापस ले के लिए कैराना क्षेत्र के गांव जहानपुरा में समाजवादी समर्थको ने एक पंचायत का आयोजन किया

जिसमें बताया गया कि विधायक नाहिद हसन का परिवार एक सम्मानित एवं राजनीतिक परिवार है जो लंबे समय से क्षेत्र की सेवा कर रहा है और गरीब मजलूम किसान की आवाज को उठाने का कार्य कर रहा है जिसके चलते प्रदेश सरकार ने विधायक नाहिद हसन और पूर्व सांसद तबस्सुम हसन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है उन्होंने कहा कि कार्रवाई के चलते क्षेत्र के किसानों में एवं क्षेत्र के सम्मानित प्रधान एवं पूर्व प्रधानों में रोष व्याप्त है

शामली से Altaf choudhary की रिपोर्ट

Share
Now