ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर लगाए आरोप- कहा-जो BJP ने कहा वही EC ने किया….

  • पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है।
  • ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं।
  • ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग ने बीजेपी के हिसाब से तारीखों का ऐलान किया है।.
  • ममता बनर्जी ने पूछा कि आखिर एक जिले में तीन चरणों में क्यों चुनाव करवाए जा रहे हैं।
  • उन्होंने कहा कि बंगाल में एक ही चरण में चुनाव होना चाहिए था

नेशनल डेस्कः पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही जुबानी जंग तेज हो गई है। पश्चिम बंगाल के आठ चरणों में चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। ममता ने कहा कि भाजपा के कहने पर चुनाव आयोग ने 8 चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। जो भाजपा ने कहा वही चुनाव आयोग ने किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बंगाल को अपना समझे। उन्होंने कहा कि इससे भाजपा को कोई फायदा नहीं होने वाला है।

ममता ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि गृह मंत्री अपनी ताकत का दुरुपयोग न करें। उन्होंने कहा कि मोदी, शाह 2024 तक का इंतजार करें। बंगाल की जनता भाजपा को जवाब देगी। भाजपा जनता को हिंदू-मुसलमान में बांट रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष पर करते हुए कहा कि पीएम मोदी अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल न करें। उन्होंने कहा कि एक ही जिले में 2-3 चरणों में चुनाव क्यों कराए जा रहे हैं। दक्षिण परगना में हम मजबूत हैं और वहीं 3 चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल जनवरी में चुनाव आयोग से मिला था और 8 चरणों में चुनाव कराने की मांग की थी। इसके पीछे भाजपा ने सुरक्षा कारणों का तर्क दिया था। भाजपा ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि बंगाल में अर्धसैनिकों की मौजूदगी में सभी सीटों पर चुनाव कराए जाएं

Share
Now