नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर टीम इंडिया का ऐतिहासिक आगाज- 112 रन पर सिमटी इंग्लैंड…

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया का ऐतिहासिक आगाज हुआ है. उसने पहली पारी में इंग्लैंड को 112 रनों पर समेट दिया है. इंग्लैंड की पूरी टीम महज 48.4 ओवर खेल सकी. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. वहीं आर अश्विन ने 3 और ईशांत शर्मा के खाते में एक विकेट आए. इंग्लैंड की ओर से क्रॉउली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए.भारत की पारी शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज़ करने आए हैं.

डिनर के बाद का खेल शुरू

डिनर के बाद का खेल शुरू हो गया है. भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. 7 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए हैं. रोहित 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल का खाता खोलना बाकी है.

Share
Now