BJP नेता पामेला गोस्वामी को सोशल मीडिया पर बताया कोकीनजीवी-25 फरवरी तक रिमांड पर- बंगाल में…

कोलकाता;कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल भाजपा जनता युवा मोर्चा नेता पामेला गोस्वामी को शनिवार को एनडीपीएस कोर्ट ने 25 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पामेला गोस्वामी ने शनिवार को पार्टी के सहयोगी राकेश सिंह पर इसकी साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने मामले की जांच सीआईडी से कराने की भी मांग की।

बता दें कि पामेला की गिरफ्तारी और पुलिस रिमांड के बाद सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर चर्चा हो रहा है। ट्विटर पर हैश टैग कोकीनजीवी ट्रेंड कर रहा था। कई सारे यूजर्स ने कोकीन के साथ पामेला की गिरफ्तार बीजेपी की चुटकी भी लेते हुए नजर आए। दरअसल बजट सत्र के दौरान पीएम मोदी ने किसान आंदोलन को लेकर आंदोलनजीवी शब्द का इस्तेमाल किया था।

बता दें कि पामेला को उनके एक मित्र प्रदीप कुमार डे और उनके (पामेला के) निजी सुरक्षा गार्ड के साथ शुक्रवार को कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक पामेला के थैले और कार में लाखों रुपए मूल्य के 90 ग्राम कोकीन कथित तौर पर पाये जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। 

Share
Now