अभी तक कुल 60 शव एवं 27 मानव अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गये ।

चमोली – अभी तक कुल 60 शव एवं 27 मानव अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गये हैं जिसमें से 31 शवों एवं 01 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है

टनल के अंदर सर्चिंग कार्य जारी है आज 1230 बजे तक 2 ओर शव बरामद हुए है

SDRF की 12 टीमें रेणी गाँव से श्रीनगर तक सर्चिंग कार्य में लगी हुई है

बेहतर कम्युनिकेशन के लिए SDRF संचार की टीम भी प्रभावित इलाके में बनी हुई है

सर्चिंग के लिए डॉस्क्वाड, राफ्ट, ड्रोन बायनाकुलर की मदद ली जा रही है।

आपातकालीन स्थिति के लिए रेणी गाँव से ऊपर वाटर सेंसर युक्त वार्निंग सिस्टम लगा लिया गया है।

Share
Now