दक्षिण अफ्रीका को क्लीन स्वीप कर पाकिस्तान ने लगाई बड़ी छलांग टेस्ट रैंकिंग में टॉप फाइव में…..

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप कर लिया है। पाकिस्तान ने रावलपिंडी में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को मैच के आखिरी दिन 95 रनों से हराया और इस जीत का फायदा टीम को आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट टीम रैंकिंग में भी मिला है।

https://www.instagram.com/p/CLBrKq2AjCR/?utm_source=ig_web_copy_link

पाकिस्तान ने आठ रेटिंग प्वॉइंट हासिल किए और दो पायदान ऊपर चढ़कर टॉप-5 टेस्ट टीमों में शामिल हो गया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका को रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है। दक्षिण अफ्रीका छठे पायदान पर फिसल गया है।

वहीं हाल में श्रीलंका को इंग्लैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में 0-2 से क्लीनस्वीप झेलना पड़ा था। श्रीलंका को भी ताजा जारी टेस्ट टीम रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 272 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 201 रन बनाए।

पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 298 रन बनाए। एक समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 241/3 था, लेकिन इसके बाद हसन अली ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम को दूसरी पारी में 274 रनों पर समेट कर पाकिस्तान को 95 रनों से शानदार जीत दिलाई।

Share
Now