(जयपुर)
राजधानी जयपुर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के तत्वाधान में मंच ज़िला जयपुर संभाग सयोंजक हनीफ खान उर्फ (अनुभाई) के नेतृत्व में नशामुक्ति पर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमैं समाज में आम होते जा रहे नशे को लेकर समाज को जागरूक कर दूर रखने के लिए चर्चा की गई साथ ही नई नस्ल को नशे से बचाने के लिए कई चीजों पर विचार विमर्श किया गया,
और नशीली पदार्थों का बेचने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई कराने के लिए कहा गया’ कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में रामगंज थाना जयपुर ASP श्री सुनील प्रसाद शर्मा ने उपस्थित दर्ज कराई,
संगोष्ठी में नशेबन्दी को लेकर बोले ASP शर्मा जी ने कहा कि हम हर तरीके से साथ हैं,और नशे को समाज से खत्म करने के लिए हमारी टीम पूरा सहयोग करेगी साथ ही नशीली पदार्थ को बेचने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही ACP शर्मा द्वारा उपस्थित सदस्यों को नशामुक्त बने रहने के लिए शपथ भी दिलाई गई !.
वही कार्यक्रम में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के तमाम पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.