देहरादून में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुभाष नगर व्यापार मण्डल समिति के अध्यक्ष श्री गोविन्द थापा जी, समिति के समस्त कार्यकारिणी व सुभाष नगर के व्यापारीगण, मोहबे वाला, टर्नर रोड, हरिद्वार रोड के समस्त व्यापारीगण ने एक बैनर तले संयुक्त रूप से आज गणतंत्र मनाया… इस पर्व पर राष्ट्रीय गान के साथ ध्वजा रोहण कर राज्य के सभी सम्मानित दुकानदारों ने एकजुट होकर भाइचारे की मिशाल कायम की… गणतंत्र दिवस के ध्वजा रोहण में सुभाष नगर व्यापार मण्डल समिति के अध्यक्ष श्री गोविन्द थापा जी, श्री बाल किशन शर्मा,महेश धीर, अशोक पठानिया, सुनील कुमार, राकेश रावत, यूसुफ अंसारी, मो0 यामिन, जैदी उल्हसन,रमेश शर्मा, सूरज नेगी, बहादुर नेगी, उमेश गुप्ता, उमेश सक्सेना, राज कुमार, सुन्दर लाल ,एस के गुप्ता, एकांस धीर, हरि किशन शर्मा,शिव नेगी, नवाब, पंकज वालिया,राकेश शर्मा,संजय कोहली,गुलजार, अहसान, ईमरान, शैलेन्द्र शर्मा, अअवधेश सिंघल, श्याम रावत, संजीव कपूर व मिसेज नम्रता कहा खन्ना आदि शामिल थे.
देहरादून: गणतंत्र दिवस के अवसर पर व्यापार मण्डल समिति ने फहराया झंडा…
