Uttrakhand- एसपी यातायात राजीव मोहन की कोरोना से मृत्यु…

  • कोराेना संक्रमित एसपी यातायात राजीव मोहन का दिल्‍ली में प्राइवेट अस्‍पताल में मौत हो गई है।
  • इससे जिले में प्रशासनिक अमले में शोक की लहर है।
  • कोरोना पाजिट‍िव होने के बाद उन्‍हें पिछले महीने 27 दिसंबर को हल्‍द्वानी के डा सुशीला तिवारी अस्‍पताल में भर्ती किया गया था।

बहुत ही दुःखद उत्तराखंड नैनीताल में पुलिस अधीक्षक यातायात के पद पर तैनात राजीव मोहन को कोरोना संक्रमित होने पर 27 दिसंबर को डा. सुशीला तिवारी कोविड चिकित्सालय में भर्ती किया गया था परंतु लगातार इलाज के बाद भी सुधार नहीं होने पर उन्हें दिल्ली निजी अस्पताल में रेफर किया गया था परंतु आज राजीव मोहन जी की दिल्ली के अस्पताल में मृत्यु हो गयी।

Share
Now