सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुष्यंत देव ने दिया इस्तीफा…

  • सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष और वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
  •  पद से इस्तीफा देते हुए वरिष्ट वकील ने कहा कि वे बार एसोसिएशन के नेता के रूप में कार्य जारी रखने के अपने अधिकार का त्याग करते हैं।

नई दिल्‍लीसुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष और वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। गुरुवार को इस्‍तीफा देने के बाद उन्‍होंने कहा कि वे बार एसोसिएशन के नेता के रूप में कार्य जारी रखने के अपने अधिकार का त्याग करते हैं। यह देखते हुए कि एससीबीए की कार्यकारी समिति का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है,

दवे ने अपने संक्षिप्त पत्र में कहा कि ‘कुछ वकीलों के दबदबे के कारण’ अनुसूची के अनुसार आभासी चुनाव कराना संभव नहीं है। दवे ने कहा, ‘मैं उनकी स्थिति को समझता हूं और इससे मेरा कोई झगड़ा नहीं है, लेकिन मेरे लिए इन परिस्थितियों में अध्यक्ष के तौर पर आगे कार्य करना नैतिक रूप से गलत होगा।’

Share
Now