Uttrakhand:पूर्व CM हरीश रावत की पोस्ट से चढ़ा सियासी पारा- कहा घोषित करना चाहिए……

कांग्रेस की ओर से बयान आया है कि अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी ही चेहरा होगी इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सियासी तापमान फिर बढ़ा दिया है.

https://www.facebook.com/271420283032553/posts/1752819314892635/?sfnsn=wiwspmo

गौरतलब है कि 9 जनवरी को देहरादून में कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी. इसमें देवेंद्र यादव ने साफ कर दिया कि इस बार पार्टी चुनाव लड़ेगी, कोई चेहरा नहीं होगा. यह बयान आने के बाद उत्तरराखंड में कांग्रेस के भीतर राजनीति अचानक तेज हो गई. यह बात पूर्व सीएम हरीश रावत और उनके समर्थकों को ठीक नहीं लगी. सोमवार सुबह हरीश रावत ने देवेंद्र यादव को सोशल मीडिया पर लेटर लिखा कि उत्तराखंड में कांग्रेस मुख्यमंत्री का चेहरा तय करके चुनाव लड़े. हरीश रावत के ऐसा कहते ही उनके समर्थक एक्टिव हो गए और कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा हरदा ही होने चाहिए.

Share
Now