क्या कामयाब हो पाएगा आम आदमी पार्टी 2022 की चुनाव की तैयारी को लेकर SelfieWithSchool अभियान

SelfieWithSchool

20 साल उत्तराखण्ड बदहाल

जबाब दे उत्तराखण्ड के सभी 9 पूर्व व वर्तमान मुख्यमंत्री

आखिर हर बार क्यों चुनाव हार जाते है उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री

कौन सुधरेगा उत्तराखण्ड के सरकारी स्कूलों की दयनीय हालत
-संजय भट्टआम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट व उमा सिसोदिया ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर , आप के नए अभियान की जानकारी दी। इस अभियान के तहत , अब उत्तराखंड के स्कूलों की बदहाली और बेहतर शिक्षा के दावों पर निर्णायक फैसला जनता का होगा। जिस तरह से मनीष सिसोदिया ने अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान, यहां के स्कूलों के हालत और शिक्षा पर चिंता व्यक्त की तो प्रदेश के मंत्री,विधायक तमाम दावे करते नजर आए यहां तक उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने उत्तराखंड में दिल्ली से बेहतर स्कूलों का दावा कर दिया जिसका फैसला अब पूरी तरह आप ने जनता पर छोड़ दिया ।इसी कड़ी में आप ने पूरे प्रदेश के स्कूलों के हालात पर #SelfieWithSchool
अभियान की शुरुआत की । तीन दिन 8,9 और 10 तारीख तक चलने वाले इस अभियान में आप ने जनता से अपील की है कि आप अपने स्कूलों की बदहाली से सीधे मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री को,सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए दिखाएं,वीडियो बनाएं,सेल्फी लें और इसको सीधे भेज दीजिए ताकि इनके दावों की पोल खुल सके । तीन दिन के इस अभियान #SelfieWithSchool में उत्तराखंड की जनता अपने आस पास के स्कूलों के हालत पर सेल्फी या वीडियो बनाकर अपने सोशल माध्यम से मुख्यमंत्री या शिक्षा मंत्री को भेज सकते हैं या व्हाट्सएप नम्बर पर भेज सकते हैं जिसका नम्बर 8800026100 होगा। स्कूलों की बदहाली की दशा पर,जनता द्वारा भेजे गए वीडियो को
आम आदमी पार्टी अपने प्लेटफॉर्म से मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री तक पहुंचाएगी ताकि इनके बेहतर शिक्षा देने के दावों की पोल खुल जाएगी। अब देखना यह होगा कि आम आदमी पार्टी का selif with school अभियान 2022 की तैयारी को लेकर कामयाब हो पाएगा।

Share
Now