BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की हॉस्पिटल से छुट्टी- फैंस में खुशी की…

कोलकाताः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को दिल का हल्का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उऩके दिल का ऑपरेशन एंडियोप्लास्टी किया गया था. फिलहाल पांच दिन बाद आखिरकार उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिसके बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है.

गांगुली के हैल्थ अपडेटशन में डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी हालत स्थिर है और वे पूरी तरह ही फिट हैं. आपको बता दें कि 48 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर की दिल में दर्द के चलते एंजियोप्लास्टी की गई थी जो की सक्सेजफुल रही है. इतना ही नहीं गांगुली ने अपने डॉक्टर्स और उनकी टीम को उनकी सेवा करने और पहले जैसा हष्ट-पुष्ट बनाने के लिए धन्यवाद कहा है.

घर लौटने के लिए अपने निजी वाहन में बैठने से पहले गांगुली ने कहा है कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं. उन्होंने कहा कि मैं सभी डॉक्टरों, नर्सों और मेरा उपचार करने वाले अस्पताल के सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं. गौरतलब है कि गांगुली ने शनिवार को कसरत के दौरान सीने में तकलीफ की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

Share
Now