बड़ा हादसा: श्मशान घाट में गिरी छत- एक दर्जन लोगों के दबे होने की खबर…

  • दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रविवार को बारिश की वजह से श्मशान घाट की छत गिरने से एक बड़ा हादसा सामने आया है.
  • हादसे में तकरीबन डेढ़ दर्जन लोग श्मशान घाट के छत के नीचे दबे बताए जा रहे हैं. मौके पर जिला प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू के लिए पहुंच गई.
  • सूत्रों के मुताबिक एक व्यक्ति के मौत की खबर सामने आ रही है.
  • सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बड़ा हादसा हुआ है. मुरादाबाद इलाके में बारिश के बीच यहां एक श्मशान घाट का लेंटर गिर गया है. लेंटर गिरने से मलबे में कई लोग दब गए. फिलहाल 10 लोगों के शव को बाहर निकाल लिया गया है. अभी भी मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका है. लोगों को मलबे से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद हैं. इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम भी लोगों को मलबे से बाहर निकाल रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक 18 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है.

अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे लोग
बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब लोग शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे. इसी दौरान लेंटर गिरा और उसके मलबे में कई लोग दब गए.

सीएम योगी ने लिया संज्ञान
वहीं, इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. सीएम कार्यालय की तरफ से कहा गया कि गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि घटना से प्रभावित व्यक्तियों को हर सम्भव मदद पहुंचाई जाए तथा हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए.

Share
Now