पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून में अपने यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने 96 विधानसभा कार्मिकों को कोरोना से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु कोरोनिल किट एवं हेंड सैनिटाइजर भी वितरित किए। वहीं पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि स्व. अटल जी ने जीवन पर्यन्त राष्ट्रहित को सर्वोपरि माना। उनके व्यक्तित्व का आकर्षण ऐसा था कि उनके चिरविरोधी, जिनका उनसे वैचारिक मतभेद था, वे भी उनका हृदय से सम्मान करते थे। भले ही आज अटल जी इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वह अपने विचारों के माध्यम से हमेशा हमारे बीच जीवित रहेंगे। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के निर्माण में न सिर्फ उनकी अहम भूमिका रही, बल्कि इससे उनका विशेष लगाव भी था।
बाइट- प्रेमचंद अग्रवाल, अध्यक्ष विधानसभा
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती।
