PM मोदी के ‘मन की बात’ पर गूंजेगी किसानों की थालियां- किसान’ बोले-अब नहीं हटेंगे…

नेशनल डेस्क: केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में अपने आंदोलन को किसानों ने और तेज कर दिया है। जहां किसानों ने 23 से 26 दिसंबर तक शहीदी दिवस मनाने का ऐलान किया है। वहीं उन्होंने 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान थालियां पीटने का ऐलान किया है। साथ ही किसानों ने कहा कि वह तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक कृषि कानून वापिस नहीं होता।

PunjabKesari

किसान नेताओं ने कहा कि 25 से 27 तक हरियाणा में सभी टोल बूथ पर हम टोल वसूली नहीं होने देंगे, हम उन्हें ऐसा करने से रोकेंगे। साथ ही 27 दिसंबर को हमारे प्रधानमंत्री अपने ‘मन की बात’ करेंगे और हम लोगों से अपील करना चाहते हैं कि उनके भाषण के दौरान ‘थालियां’ पीटें। किसान नेता और भाकियू के वरिष्ठ सदस्य राकेश टिकैत ने कहा कि नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान 23 दिसंबर को किसान दिवस मनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि इस दिन वे दोपहर का भोजन न पकाएं। बता दें कि पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले अपने मन की बात कार्यक्रम के लिए covid-19 से प्रभावित रहे साल 2020 पर लोगों से उनकी राय मांगी और आने वाले साल से उनकी उम्मीदों के बारे में भी पूछा।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि इस साल को आप किस तरह बयां करेंगे? 2021 से आपकी क्या उम्मीदे हैं? 27 दिसंबर को ‘मन की बात’ के इस साल के आखिरी कार्यक्रम से पहले अपने विचार साझा करें। ‘MY GOV’, ‘नमो’ एप पर अपने विचार साझा करें या 1800-11-7800 नंबर पर अपना संदेश रिकॉर्ड करें। ‘ मन की बात’ के मासिक कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर पीएम मोदी रेडियो पर लोगों के साथ अपने विचार साझा करते हैं।

Share
Now