किसान आंदोलन के समर्थन में आए इस नेता का बड़ा ऐलान, मांगें पूरी होने तक रहेंगे नंगे पांव…

देहरादून: किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी शुरू से साथ है इसी के चलते आप कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरे देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी किसानों का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं। आज आप प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र आनंद ने किसानों के समर्थन में आंदोलन खत्म होने तक नंगे पैर रहने और चलने का संकल्प लिया है। आप प्रदेश प्रवक्ता ने कहा किसानों के समर्थन में पूरे देश के साथ आप कार्यकर्ता भी अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं. आप सयोंजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ,अरविंद केजरीवाल भी किसानों के आंदोलन को अपना पूरा समर्थन दे रहे.

आप प्रवक्ता रवींद्र आंनद ने किसान आंदोलन तक नंगे पांव रहने का संकल्प लेते हुए आज निरंजनपुर मंडी पहुंचे जहां उन्होंने नंगे पांव चलते हुए कई मझौले किसानों से मुलाकात की वहीं दूसरी ओर पूर्व मंडी सचिव होने के नाते उन्होंने आढती एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र आनंद से भी मिले. रविन्द्र आनंद ने कहा कि जब तक किसान भाई अपना आंदोलन चलाएंगे मैं भी उनको अपना सहयोग देने के लिए नंगे पैर रहूंगा चाहे इसके लिए कितने भी दिन या महीने क्यों ना लग जाएं यह मेरे मन की आवाज है.

आप नेता ने वहां मौजूद किसानों से बातचीत करते हुए बताया कि छोटे किसानों का एकमात्र सहारा आडती हैं. जो बुरे दौर में किसानों के काम आते है. किसानों ने बताया कि चाहे एडवांस धनराशि लेनी हो,अच्छा बीज लेना हो,या पारिवारिक कार्य के लिए पैसा लेना हो उन्हें सरकार किसी तरह की मदद मुहैया नहीं कराती बल्कि ये आढती कराते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार उनकी असली हितैषी नहीं है बल्कि मंडी के वो तमाम आढती हितैषी हैं ,जो चैबीसों घंटे किसानों की मदद के लिए खडे रहते हैं। वहीं दूसरी ओर आढतियों ने भी अपना दर्द बयां किया और कहा कि उन्हें सरकार से बेहद ज्यादा नाराजगी है।

Share
Now