- देशभर में चल रहे किसान आंदोलन जहां चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं आंदोलन में पहुंचे यह कुत्ते भी काफी चर्चा मैं है
- और हर कोई इनके साथ सेल्फी ले रहा है
- किसान का कहना है कि सरकार से ज्यादा कुत्ते वफादार होते हैं,
- सरकार हम किसानों का खा कर हराम कर रही है व कुत्ते हमारा खा कर अपनी पूरी वफादारी निभा रहे हैं।
पंजाब, फतेहपुर:आज मिन्नि सचिवालय होशियारपुर में जिले के फतेहपुर का एक किसान किसानों का साथ देने पहुंचा और लगातार ट्रैक्टर पर बैठकर डटकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ। इस विरोध प्रदर्शन में किसान व दोनों कुत्ते आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, उनकी फोटो लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
पंजाब के जिला फतेहपुर से जत्थे के साथ पहुंचे एक किसान ने बताया कि दोनों कुत्ते पिछले कई सालों से भी अधिक हमारे साथ रह रहा है। जब कृषि कानूनों के विरोध में निहंगों ने किसानों का साथ देने के लिए आज होशियारपुर की ओर कूच किया तो दोनों कुते भी उनके साथ निकल पड़े और पूरे रास्ते ट्रैक्टर पर ही बैठे रहे।
अवतार सिंह ने बताया कि यह हमारे साथ दिल्ली के धरने पर भी गए थे व आज हमारे साथ होशियारपुर आए हैं। किसान का कहना है कि सरकार से ज्यादा कुत्ते वफादार होते हैं, सरकार हम किसानों का खा कर हराम कर रही है व कुत्ते हमारा खा कर अपनी पूरी वफादारी निभा रहे हैं।