हरिद्वार कुंभ को लेकर सीएम के सख्त निर्देश, कर्मचारियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन..

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कुंभ मेला में कोविड पर नजर रखने के लिए स्पेशल कोविड ऑफिसर नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कुंभ मेला में उठने वाले विवादों पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अधिकारी पहले ही सभी विवादों का समाधान करते चलें। 

सचिवालय में कुंभ मेला समीक्षा बैठक लेते हुए, सीएम ने मेला कार्यो के लिये मेला अधिकारी को दो करोड़ और आयुक्त गढ़वाल मंडल को पांच करोड़ की वित्तीय स्वीकृति के अधिकार प्रदान किए। सीएम ने कहा कि सभी विभागों से स्थाई निर्माण कार्य 31 जनवरी तक पूरे कर लिए जाएं,  विभागीय सचिव कार्यों पर लगातार नजर रखें। मुख्यमंत्री ने वन भूमि हस्तांतरण के मामलों को भी शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने मेलाधिकारी के साथ ही जिलाधिकारी हरिद्वार को मेला नोटिफिकेशन से पहले होने वाले स्नान पर्वो के लिए तैयारी पूरी करने को कहा। बैठक में सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने हरिद्वार को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पुलों के निर्माण की जानकारी देते हुए बताया कि रूड़की बाईपास के साथ ही सभी महत्वपूर्ण पुलों का निर्माण कार्य 31 जनवरी से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

Share
Now