कल भारत बंद! जानें क्या खुलेगा.. किन चीजों पर रहेगी पाबंदी..

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 12 दिन से आंदोलनरत किसानों ने सरकार से 5 बार वार्ता फेल होने पर 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. किसानों के ऐलान के बाद आम आदमी में संशय की स्थिति है. शीत लहर के बावजूद किसान दिल्ली के बॉर्डर पर जमे हैं जिन्हें 12 राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिला है. सिंधु बॉर्डर पर जमे किसानों ने 8 दिसंबर की सुबह से लेकर शाम तक भारत बंद और चक्का जाम का ऐलान किया है. महत्वपूर्ण है कि चक्का जाम की स्थिति दिन के 3:00 बजे तक रहेगी. इस दौरान कई जरूरी सामानों की आपूर्ति प्रभावित हो सकती हैं.

क्या-क्या रहेगा बंद

भारत बंद के दौरान सभी तरह की दुकानें और कारोबार बंद रहेंगे. हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सभी मंडियां बंद रहेंगी. दूध, हरी सब्जियों से लेकर जरूरी सेवाओं के भी प्रभावित होने की संभावना है. माना जा रहा है कि पूरे दिन भर इन सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नहीं हो सकेगी.

इन पर नहीं पड़ेगा बंद का प्रभाव

भारत बंद के दौरान किसानों ने शादी के कार्यक्रमों को बंद से अलग रखा है. इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं और एंबुलेंस को भी आने जाने की छूट रहेगी. सिंधु बॉर्डर पर जय किसान आंदोलन से योगेंद्र यादव ने 8 तारीख को सुबह से शाम तक भारत में बंद रहने की घोषणा की थी. उन्होंने बताया था कि चक्काजाम शाम 3:00 बजे तक रहेगा. दूध, फल, सब्जी पर रोक रहेगी. शादी और इमरजेंसी सेवाओं पर किसी भी तरह की कोई रोक नहीं रहेगी.

Share
Now