नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आठ दिसंबर को किसान संगठनों के ‘भारत बंद’ के आह्वान का समर्थन किया है.
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी आरएलपी कृषि कानूनों के विरोध में है. केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि आरएलपी एनडीए गठबंधन का हिस्सा रहेगी या नहीं, इस पर आठ दिसंबर के बाद फैसला करेंगे. बता दें कि लागू नए कृषि कानूनों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल पिछले दिनों केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए से अलग हो गई थी.