कंगना रनौत पिछले कुछ दिनों से किसान आंदोलन में पहुंची एक बुजुर्ग महिला को लेकर किए ट्वीट की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। कई लोगों ने कंगना के उस ट्वीट का विरोध किया है। अब भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी कंगना के ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन किया है।

खेसारी ने ट्वीट किया, ‘ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई। ना समझ आवे आम, न बुझाये मूली… अ खाली हर बात पे जुबान खूली… किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान! बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा।’