Ind vs Aus: ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा T20 सीरीज से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका..

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में दूसरे टी20 मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चोट के चलते बाकी बची टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है। जडेजा के ही दम पर भारतीय टीम ने आखिरी वनडे और पहला टी20 मैच जीता है, लेकिन वे अब चोट की वजह से आगे सीरीज नहीं खेल पाएंगे।

रवींद्र जडेजा के टी20 टीम से बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने कहा कि जडेजा निगरानी में हैं और शनिवार को जरूरत पड़ने पर उन्हें और स्कैन के लिए ले जाया जाएगा। जडेजा, जिन्होंने भारत को 161 रनों के शानदार स्कोर तक पहुंचाया था उनको पारी के अंतिम ओवर में हेलमेट पर गेंद लगी थी, जबकि इससे पहले वे पैर से परेशान थे।

Share
Now