हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला, चंडीगढ़-पंजाब में रोडवेज बस सेवा की बंद..

किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा सरकार ने चंडीगढ़ और पंजाब में रोडवेज बस सेवा बंद कर दी है. सभी डिपो प्रबंधकों को यह आदेश जारी कर दिए गए हैं. वहीं आपात स्थिति के लिए अतरिक्त बसों के इंतजाम का आदेश भी सरकार ने जारी किया है. हरियाणा में फरीदाबाद और कैथल समेत कुछ जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में किसानों ने अपनी रणनीति बदल एक दिन पहले ही दिल्ली कूच कर दिया. किसानों को रोकने व आंदोलन को विफल करने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरा बंदोबस्त किया था, लेकिन सारे बंदोबस्त किसानों के हौसले के आगे फीके पड़ गए. पहले अम्बाला में रोकने की कोशिश हुई. इसके बाद जीटी रोड पर त्योड़ा के पास करीब सवा दो घंटे तक किसानों व पुलिस के बीच नोंकझौंक होती रही. दोनों जगह पानी की बौछारें भी पुलिस ने बरसाई.

Share
Now