BJP विधायक के खिलाफ धरने पर बैठी बेटे की पत्नी-लगाए यह गंभीर आरोप….

शाहजहांपुर जिले में एक भाजपा विधायक के खिलाफ उनकी पुत्रवधु कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गई। उन्होंने भाजपा विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा विधायक के खिलाफ धरने पर बैठी उनकी बहू का मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानिए पूरा मामला

दरसअल शाहजहांपुर जिले के निगोही इलाके के सत्ताधारी नेता के पुत्र ने दो शादियां की थीं। एक शादी परिजनो की मर्जी से हुई थी तथा दूसरी शादी परिजनों की मर्जी के खिलाफ की थी। विधायक पुत्र की असमय मौत के बाद दूसरी पत्नी ने खुद को पुत्रबहू के रूप में घर में रहने का दावा किया तो परिजनों ने उसको नकार दिया। जिसके बाद महिला ने कोर्ट में मुकदमा कर दिया।


आरोप है कि सत्ताधारी विधायक अपने ऊपर दर्ज मुकदमे को वापस लेने के लिए फोन पर धमकी और परिजनों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा द्वारा महिला के परिवार किसी सदस्य को धमकाने का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। इसी बात से नाराज विधायक की बहू सरिता मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंची और धरने पर बैठ गई।
मंगलवार को महिला ने डीएम को पत्र देकर विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

पीड़िता ने बताया कि उसने भाजपा विधायक और उनके परिवार वालों पर छह मुकमदे दर्ज कराए गए थे। भाजपा विधायक इन मुकदमो को वापस लेने का लगातार दबाव बना रहे हैं। पीड़ित ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि अगर विधायक पर कार्रवाई नहीं हुई तो व

Share
Now