पालघर मॉब लिंचिंग: जन आक्रोश यात्रा निकाल रहे बीजेपी विधायक को हिरासत में लिया गया..

महाराष्ट्र में पालघर मसले को लेकर बीजेपी ने फिर से उद्धव सरकार के खिलाफ सियासी मोर्चा थाम लिया है. पालघर जाने से रोकने को लेकर बीजेपी नेता सड़कों पर उतर आए हैं. जन आक्रोश यात्रा पर बीजेपी विधायक राम कदम अपने घर से पालघर के लिए निकलने वाले थे, लेकिन पुलिस ने रास्ता रोक दिया. साथ ही छठ पूजा को लेकर भी बीजेपी आंदोलन के मूड में हैं.

बीजेपी विधायक राम कदम और उनके समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यह लोग जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रहे थे. राम कदम को उनके घर के बाहर से हिरासत में लिया गया है. आपको बता दें कि बीजेपी पालघर मॉब लिंचिंग केस की सीबीआई जांच की मांग कर रही है. राम कदम ने ट्वीट करके कहा कि हमे पालघर जाने से  महाराष्ट्र सरकार रोक रही है. किस-किस आवाज दबोचने की कोशिश करोगे?

बता दें कि 16 अप्रैल की रात को देशव्यापी लॉकडाउन के बीच दो साधू एक कार में सवार होकर ड्राइवर संग मुंबई के कांदिवली से गुजरात के सूरत में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इस बीच गडचिनचाइल गांव में एक भीड़ ने पुलिस टीम की मौजूदगी में उन पर हमला किया और बेहद ही बर्बरता के साथ उनकी हत्या कर दी गई.

Share
Now