बंगाल में चुनाव लड़ने को तैयार ओवैसी, TMC बोली- AIMIM के लिए आसान नहीं होगा मिशन बंगाल..

बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पांच सीटें जीतने के बाद हाल ही में एआईएमआईएम ने कहा कि पार्टी अब उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी अपने पांव पसारने को लेकर आशान्वित है। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए एमआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पार्टी उत्तरी राज्य के सीमांचल क्षेत्र में न्याय की लड़ाई लड़ेगी। ओवैसी के इस बयान पर कई पार्टियों ने कहा कि वह (ओवैसी) अल्पसंख्यक वोटों को विभाजित करके लूट का खेल खेलेंगे और इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद करेंगे जिसने 200 से अधिक सीटें जीतकर ममता बनर्जी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है।

बंगाल की मुस्लिम आबादी 2011 की जनगणना के दौरान 27.01% थी और अब बढ़कर लगभग 30% होने का अनुमान है। भाजपा और प्रशांत किशोर की कंपनी आई-पैक द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, 294 विधानसभा सीटों में से  120 पर समुदाय निर्णायक भूमिका निभा सकता है। अंतिम जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, मुर्शिदाबाद (66.28%), मालदा (51.27%) और उत्तरी दिनाजपुर (49.92%) मुस्लिम आबादी थी। कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना में, यह 35.57% थी, जबकि बीरभूम में यह आंकड़ा 37.06% था।

दार्जिलिंग, पुरुलिया और बांकुरा, तीन जिलों में जहां भाजपा ने पिछले साल लोकसभा सीटें जीती थीं, उनमें मुसलमानों की आबादी 10% से कम है। हालांकि ओवैसी ने मंगलवार को उत्तर बंगाल क्षेत्र में केवल चार जिलों का नाम लिया – जहां भाजपा ने 2019 में लोकसभा की आठ में से सात सीटें जीतीं और एआईएमआईएम इन जगहों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

Share
Now