AMU को मिली बड़ी जिम्मेदारी, JN मेडिकल कॉलेज में होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल..

उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में भी कोरोना वैक्सीन का ट्रॉयल होने जा रहा है. दरअसल भारत सरकार ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. यहां कोरोना वैक्सीन के ट्रायल का काम 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. ये इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च के जरिए जिम्मेदारी दी गई है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पीआरओ उमर सलीम पीरजादा ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने में एएमयू शुरू से ही कोशिशें करता रहा है. अब जो जिम्मेदारी दी गई है, उसके लिए भी काम शुरू कर दिया गया है और 10 नवंबर से कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए लोगों को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि 1000 लोगों की जरूरत इसमें रहेगी, जो लोग शामिल होना चाहें वो अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Share
Now