भारतीय सेना ने बनाया व्हाट्सएप जैसा स्वदेशी मैसेजिंग एप बनाया, जानें क्या होगा खास..

भारतीय सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए व्हाट्सएप जैसा एक स्वदेशी मैसेजिंग एप विकसित किया है। इसका नाम सिक्योर एप्लिकेशन फॉर इंटरनेट (साई) है।

सेना का यह मैसेजिंग एप पूरी तरह से सुरक्षित होगा। वह इस एप का इस्तेमाल आपसी कम्युनिकेशन के लिए करेगी। एप एंड टू एंड सिक्योर वॉयस, टेक्स्ट और वीडियो कॉलिंग सर्विस को सपोर्ट करेगा। यह मैसेजिंग एप एंड्रॉयड बेस्ड इंटरनेट सर्विस इस्तेमाल करने वाले स्मार्टफोन के लिए होगा।

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि साई भारत में पहले से मौजूद मैसेजिंग एप जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम, संवाद और जिम्स जैसा होगा। यह एंड टू एंड इंस्क्रिप्शन मैजेसिंग प्रोटोकॉल का उपयोग करेगा।

Share
Now