चिराग पासवान को लेकर जदयू का फिर से बड़ा बयान, बताया जमूरा

बिहार विधानसभा के पहले चरण के लिए 71 सीटों पर कल यानी बुधवार 28 अक्तूबर को मतदान होगा। पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार सोमवार की शाम को खत्म हो गया। इस दौरान नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सोमवार को जदयू नेता संजय कुमार झा ने जहां लोजपा प्रमुख चिराग को ‘जमूरा’ बताया तो, पासवान ने उसे पीएम मोदी से जोड़ते हुए इसे उनका अपमान बता दिया। 

केंद्र में एनडीए के घटक दल का हिस्सा लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमले कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। 

पासवान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार पर पलटवार किया। चिराग ने उन पर की जा रही व्यक्तिगत टिप्पणियों पर भी जवाब दिया।  चिराग ने कहा, ‘मुझे जमूरा कहा जा रहा है। अगर मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन हैं? कहा जा रहा है कि मैं प्रधानमंत्री के इशारे पर काम कर रहा हूं। ऐसे में अगर आप मुझे जमूरा कह रहे हैं तो आप किसका अपमान कर रहे हैं। आप लोग लगातार प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं।” 

नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पासवान ने कहा, ”घोटालों की जांच और जेल की बात सुनते ही कुछ लोगों को बेचैनी हो गई है। अभी तो सिर्फ जांच की बात की है, उससे ही परेशान हो गए। अगर नीतीश कुमार को लगता है कि उनकी नाक के नीचे भ्रष्टाचार होता गया और उन्हें पता नहीं लगा तो शायद बिहार की 12 करोड़ जनता में मुख्यमंत्री जी अकेले ऐसे व्यक्ति होंगे जिन्हें भ्रष्टाचार के बारे में मालूम नहीं है।” 

Share
Now