उपनल के कर्मचारी अब साठ साल की उम्र तक नौकरी कर सकेंगे हालांकि, इसके लिए उन्हें नियोक्ता विभाग के मानक पूरे करने होंगे। उपनल प्रबंधन ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत यह जानकारी दी है। उपनल के माध्यम से 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में काम कर रहे हैं।
इनमें से तीन हजार से ज्यादा लोग 10 साल की सेवा पूरी कर चुके हैं। उपनल के नियमानुसार 10 साल तक ही काम देने की शर्त थी। इससे उक्त तीन हजार लोगों पर हर वक्त तलवार लटकी रहती थी। अब उपनल प्रबंधन के ताजा रुख उन्हें राहत मिल गई है। आरटीआई के तहत उपनल प्रबंधन से कार्मिकों की सेवा की शर्त की बाबत जानकारी मांगी गई थी।
दरअसल, साल 2008 और फिर 2016 में जारी दो अलग-अलग शासनादेशों में कार्मिकों की सेवा अवधि भी तय की गई है। इन दोनों जीओ के अनुसार, आउटसोर्स के आधार पर एक व्यक्ति उपनल के जरिए सिर्फ दस वर्ष तक ही नौकरी कर सकता है।
अब आरटीआई के जवाब में उपनल के लोक सूचना अधिकारी/डीजीएम मेजर (सेनि.) हिमांशु रौतेला ने बताया कि उपनल के माध्यम से कर्मचारी 60 साल तक सेवा कर सकता है। अब दस साल की कोई शर्त नहीं है। उपनल के एमडी ब्रिगेडियर (सेनि) पीपीएस पाहवा ने भी इसकी पुष्टि की है।