रावण दहन के समय हादसा- आग लगाते ही हुआ ब्लास्ट…

  • पंजाब के बटाला में रावण को आग लगाते हुए घटा हादसा
  • सूत्र अनुसार ज्यादा कोई जानी नुकसान नहीं हुआ की खबर नही

बटाला: आज दशहरे के अवसर पर बटाला में रावण को आग लगाने के दौरान एक हादसा हो गया। रावण को आग लगाते ही वहां ब्लास्ट हो गया।

इस दौरान लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। वहां मौजूद विधायक अश्विनी सेखड़ी भी बाल-बाल बच गए। सूत्रों के अनुसार किसी की भी जान नहीं गई और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

Share
Now