लॉकडाउन में बढ़े चाइल्ड ट्रैफिकिंग के आकड़े, रिपोर्ट ने किया चौकाने वाला खुलासा

देश में कोरोना महामारी के चलते प्रशासन की ओर से लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया था। जिससे एक तरफ जहां ये लॉकडाउन देश की अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक साबित हुआ है, तो दूसरा तरफ रोजगार और मेंटल हेल्थ जैसी चुनौतियां भी सामने आई। इन परेशानियों के अलावा जो सबसे चौकाने वाली बात सामने आई हैं वो चाइल्ड ट्रैफिकिंग जैसे अपराधों की हैं। लॉकडाउन में गुजरे 6 महीने में चाइल्ड ट्रैफिकिंग के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। इन मामलें में बाल विवाह, यौन शोषण, भावनात्म शोषण, भीख मांगने जैसे क्राइम शामिल है।

बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश में चलने बाल सहायता नंबर 1098 पर इन 6 महीनों में सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार मार्च और अगस्त के बीच करीब 1.92 लाख केस सामने आए।  जबकि इन्हीं महीनों के दौरान पिछले साल यानी 2019 में इस तरह के केस की संख्या 1.70 लाख थी।

Share
Now