उत्तराखंड: सैलानियों से गुलजार हुआ मसूरी, हजारों पर्यटकों ने कराया रजिस्ट्रेशन

देश में अनलॉक-5 के बाद उत्तराखंड में हजारों की संखया में पर्यटक पहुंच रहे हैं। सैलानियों के भारी तादात में आने से कई पर्यटन स्थानों पर रौनक बढ़ गई है। जिसके चलते सड़कों पर भी काफी जाम लग रहा है।अनलॉक-5 के बाद पहाड़ो की रानी मसूरी में भी भीड़ दिखने लगी हैं। बाजार गुलजार होने लगे हैं। इन दो दिनों में करीब सात हजार पर्यटक मसूरी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया चुके है। 

इस बारे में बात करते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अनलॉक-05 के बाद से पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालांकि पर्यटक घूमने फिरने के साथ- साथ सरकार की गाइडलाइन्स का भी पालन कर रहे है। सभी पर्यटक मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल कर रहे हैं। कोरोना के चलते छह महीनों से ठप पड़े स्थानीय लोगों के रोजगार को अब सैलानियों की आवाजाही से रोजगार मिल सकेंगा। साथ ही होटलों और रेस्टोरेंट में भी रौनक देखने को मिलेगी।

Share
Now