अनोखी बिरियानी जिसको खाने के लिए लगी 1.5 किमी लंबी लाइन-देखें VIDEO…..

  • एक दुकान के बाहर लंबी कतार में लगे दिखे लोग.
  • डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन देखकर हर कोई हैरान
  • फेमस बिरयानी के लिए लोग करते हैं कई घंटे इंतजार

कर्नाटकः होसकोट में एक बिरयानी की दुकान पर लोगों की 1.5 किमी लंबी लाइन लगी। बिरयानी की यह दुकान करीब 22 साल पुरानी है। कोरोना महामारी में जब लोग भीड़ में जाने से बच रहे हैं ऐसे वक़्त में भी होसकोटे में लोग बिरयानी लेने के लिए एक दुकान के बाहर लंबी कतार में लगे दिखे।

बिरयानी लेने आए एक व्यक्ति ने बताया, “मैं सुबह 5:10 बजे लाइन में लगा और ७ बजे बिरयानी मिली। मैं ​35 कि.मी. का सफर कर आया हूं।

Share
Now