Haridwar: दिल्ली के तर्ज पर होगा- प्रदेश का विकास- दिनेश कुमार…

  • भगवानपुर के सिकरोड़ा गांव में आम आदमी पार्टी मीटिंग का आयोजन
  • दिनेश कुमार सेक्टर प्रभारी एवं प्रभु दयाल शर्मा रहे उपस्थित…
  • काफी तादाद में मौजूद रहे ‘AAP’कार्यकर्ता

भगवानपुर:भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के गाँव सिकरौढा मे आम आदमी पार्टी की मीटिंग का आयोजन विधानसभा प्रभारी भगवानपुर राव फ़ाज़िल के निवास पर किया गया, जिसमे दिनेश कुमार जी दिल्ली से निगम पार्षद एवं सेक्टर प्रभारी (भगवानपुर, रुड़की, जवालापुर, झबरेड़ा) और प्रभु दयाल शर्मा जी सेक्टर प्रभारी ( रानीपुर,लक्सर,हरिद्वार शहर,ऋषिकेश) ने दिल्ली सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दी और दिल्ली की तर्ज़ पर ही उत्तराखंड का विकास करने की बात कहीं।
विधानसभा के भिन-भिन गाँवो से आये पार्टी के कार्येकर्ताओ को ऑक्सिमीटर देकर ऑक्सि मित्र बनाया गया गया।
प्रोग्राम की अध्यक्षता मास्टर मामचंद और संचालन राव फ़ाज़िल विधानसभा प्रभारी भगवानपुर ने किया।
मंसूर मलिक सह-प्रभारी विधानसभा भगवानपुर समेत पार्टी के अनेकों कार्येकर्ता मौजूद रहे।

Share
Now