मुंबई: कोरोना वायरस दिन-ब-दिन लोगों को अपना शिकार बनाता जा रहा है। अब तक देश के कई लाख लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। वहीं कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए लगभग तीन महीने के बाद कई स्टार्स टीवी रियलिटी शोज और फिल्मों के सेट पर वापस लौट आई हैं। सेलिब्रिटीज ने महामारी के बीच फिर से शूटिंग शुरू कर दी है। लेकिन शूटिंग सेट्स पर भी कोरोना से दस्तक दे दी है।
हाल ही में कोरोना पॉज़िटिव से निगेटिव होने बाद अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग शुरू की थी। लेकिन अब सेट पर दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद शो की शूटिंग बंद कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक केबीसी के सेट पर 2 क्रू मेंबर्स को कोरोना वायरस के परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है।

बता दें कि अमिताभ के स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए कौन बनेगा करोड़पति के निर्माताओं द्वारा सेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने की जानकारी मिली थी।
कंटेस्टेंट्स के लेकर और क्रू मेंबर्स तक की सुरक्षा सुनिश्चित करने और कई जगहों पर सावधानी बर्ती जा रही है। इसके बावजूद शूटिंग सेट पर कोरोना पेशेंट निकलने की खबर ने वाकई अमिताभ बच्चन के फैन्स को डरा दिया है।
7 सितंबर से केबीसी की शूटिंग शुरू
सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ के सेट की दो तसवीरें शेयर की गई है. साथ ही ट्वीट में बताया गया है कि, ‘आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. ये नवनिर्मित केबीसी सेट का पहला लुक है. इसकी शूटिंग 7 सितंबर से शुरू होगी.’