मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के निकट डबल मर्डर से फैली सनसनी…

राजधानी लखनऊ में बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार अपराध की ये वारदात कहीं और नहीं बल्कि मुख्यमंत्री आवास के पास रेलवे कॉलोनी में हुई है। गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि रेलवे के सीनियर ऑफिसर के यहां ये वारदात घटी है। जिसमें उनकी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने लूट की घटना से इंकार करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इसके साथ ही सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

Share
Now