लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई फिलहाल टली, जानिये वजह…

लालू की बिगड़ती तबीयत को देख झारखंड हाईकोर्ट ने फिलहाल जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है। इस मामले में अब 11 सितंबर को सुनवाई होगी। 
झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को चाईबासा कोषागार से अधिक निकासी मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में मामले की सुनवाई हुई। लालू की बिगड़ती तबीयत को जमानत का कारण बताया गया। सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई।

 
न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से बताया गया कि सीबीआई के वकील बीमार हैं, इसलिए सुनवाई की तारीख बढ़ा दी जाए। अदालत ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई 11 सितंबर के लिए टाल दी।
लालू यादव के वकील के अनुसार, दायर की गई जमानत याचिका में कहा गया है कि लालू यादव ने अब निर्धारित सजा की आधी अवधि पूरी कर ली है और उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं है। वो कई तरह की बीमारी से पीड़ित हैं। इसको आधार बनाकर दायर इस याचिका में संभावना जताई जा रही है कि शायद लालू को जमानत मिल जाए।

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में चुनाव से पहले लालू यादव की जमानत की सुनवाई काफी अहम मानी जा रही थी। फिलहाल लालू का रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उन्हें रिम्स निदेशक के बंगले में रखा गया है।

बता दें कि, सीबीआई के विशेष अदालत ने लालू यादव को चाईबासा कोषागार से 1992-93 में 33 करोड़ 67 लाख रुपये गबन के मामले में पांच साल की सजा सुनाई है। इस मामले में लालू प्रसाद यादव सजा काट रहे हैं, लेकिन बीमार होने के कारण रिम्स में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं। चारा घोटाला करीब साढ़े नौ सौ करोड़ रुपये का है।

Share
Now