IPL को लेकर बड़ी खबर: दिल्ली कैपिटल्स का यह विस्फोटक बल्लेबाज हुआ बाहर….

स्पोर्ट्स बस। नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2020 अबतक शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन उससे पहले ही दिल्ली कैपिटल्स को बहुत बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय आईपीएल 2020 नहीं खेलेंगे. जेसन रॉय को चोट लगी है और वो इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे.

जेसन रॉय आईपीएल के अलावा शुक्रवार से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं

रॉय आईपीएल से बाहर होने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं,उनसे पहले क्रिस वोक्स भी बाहर हो चुके हैं। संयोग है कि वे दिल्ली के लिए ही खेलने वाले थे। दिल्ली को दोहरा झटका लगा है। उसने इससे पहले वोक्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे को टीम में शामिल किया था। डेनियल सम्स की बात करें तो वे पिछले सीजन में बिग बैश के सबसे सफल गेंदबाज थे।

Share
Now