हवा से चलने वाली एक खास बाइक: 5 रूपए में 45 किलोमीटर तक चलती हे …और भी कई खासियत!

देश में जहां पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम ने लोगों का बजट बिगाड़ रखा है, वहीं इस बीच हवा से चलने वाली बाइक चर्चा का विषय बनी हुई है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. ये खास बाइक हवा के दबाव से चलती है. यही नहीं दावा किया जा रहा है कि इस बाइक में हवा भरवाकर इसे 45 किमी तक चलाया जा सकता है.हवा से चलने वाली बाइकहवा से चलने वाली इस बाइक को स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के महानिदेशक प्रो. भरत राज सिंह ने तैयार किया है. वह लखनऊ के रहने वाले हैं.

हवा भरवाने का खर्चा 5 रुपयेउनका कहना है कि इस बाइक में लगे सिलेंडर में हवा भरी जाती है. इसके सिलेंडर में नॉर्मल हवा भरी जाती है. इस बाइक में हवा भरवाने का खर्च सिर्फ 5 रुपये आता है. इतने में बाइक 45 किलोमीटर चल सकती है. इसकी स्पीड 70-80 किमी प्रति घंटा है.बाइक की स्पीड 70-80 किमी है लोगों को ये नई तरह की बाइक खूब पसंद आ रही है. वहीं, प्रो. भरत राज सिंह भी इस तकनीक को लेकर काफी उत्साहित हैं. दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि इस तरह की बाइक पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच वरदान साबित हो सकती है.हवा से चलने वाली बाइक का कमालप्रो. भरत राज सिंह ने बताया, ‘2008 में मैंने इसे पेटेंट होने के लिए भेज दिया था. इसे पेटेंट हुए 10 साल हो गए हैं. अब इस बाइक को मेक इन इंडिया के तहत आगे बढ़ाया जाएगा. अमेरिका ने 22 जून 2010 को इसे 192 देशों के सामने मीडिया के अलग-अलग माध्यमों से फ्लैश किया था.’

Share
Now