साइना नेहवाल नेशनल कैंप में नहीं हुई शामिल, जानिये क्यों…

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और पूर्व विश्व नंबर एक शटलर साइना नेहवाल नाराजगी के चलते गोपीचंद अकादमी में चल रहे नेशनल कैंप में अब तक शामिल नहीं हुई हैं। साइना की नाराजगी की वजह उनके पति परुपल्ली कश्यप को ओलंपिक की तैयारियों के कैंप से बाहर रखना है। साइना ने साई और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बाई) से कश्यप के टोक्यो ओलंपिक के क्वालिफाई करने के अवसरों को देखते हुए उन्हें कैंप में रखने की गुहार लगाई है, लेकिन कोई फैसला नहीं होने पर उन्होंने खुद कैंप से दूरी बना ली।

साइना ने साई और बाई को लिखे पत्र में कहा है कि वह कश्यप को पति होने के नाते या फिर किसी सौंवी रैंकिंग से नीचे के शटलर को कैंप में शामिल करने के लिए नहीं कह रही हैं। इसके पीछे ठोस कारण है। कश्यप की इस वक्त विश्व रैंकिंग 25 है। उनके टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने के बाहरी अवसर अब भी बचते हैं। निकट भविष्य में होने वाले बीडब्लूएफ टूर्नामेंटों में वह अच्छा प्रदर्शन कर इन संभावनाओं पर खरे उतर सकते हैं। ऐसे में उन्हें एकदम से ओलंपिक की तैयारियों से खारिज करना गलत होगा।

Share
Now