एक्सप्रेस न्यूज भारत ब्यूरो चीफ सुनील दास की खास रिपोर्ट।
कोरबा:- कोरबा जिले में वन बंधु परिषद् द्वारा संचालित स्वयं सेवी संस्था एकल अभियान कोरबा के वनांचल दुरस्थ क्षेत्र के संच केन्द्र देवपहरी में संच समिति के गरिमामय उपस्थिति गुरु पूर्णिमा उत्सव का पावन पर्व को धूमधाम एवम् पूरे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया,आज 10जुलाई 2025 को पूरे दुनिया में गुरु पूर्णिमा उत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है इस पावन पर्व पर एकल अभियान देवपहरी के संच समिति सचिव धनसिंह कंवर के गरिमामय उपस्थिति में 10 विद्यालय के आचार्यों के साथ गुरु पूर्णिमा उत्सव का शुभारंभ किया गया यह उत्सव 1सप्ताह तक वनांचल दुरस्थ क्षेत्रों के गांव में आचार्यों और ग्राम समिति एवम् एकल कार्यकर्ता द्वारा धूम धाम से मनाया जाएगा।गुरु पूर्णिमा उत्सव के दिन गुरु शिष्य के बीच मधुर संबंध स्थापित करना और गुरु द्वारा स्वयं जलकर शिष्य के जीवन को उज्जवल बनाने के लिए उनका सम्मान आभार किया जाता है।संच समिति सचिव धन सिंह कंवर द्वारा उपस्थित आचार्यों को बच्चों को सही दिशा देने के लिए पैन देकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर संच व्यास पतंग सिंह कंवर और संच प्रशिक्षक चंद्रा कुमार राठिया एवम् आचार्य उपस्थित रहे।