Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

“झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में अंगदान मिशन को लेकर डॉ. संजय पोरवाल ने की महत्वपूर्ण बैठक”

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए डीन डॉ. संजय पोरवाल ने ली मीटिंग*
राज्य सरकार राजस्थान के द्वारा अंगदान जागरूकता को बढ़ाने के लिए जुलाई महीने को जन जागरूकता महीना मनाने के लिए सभी मुख्यालयों को आदेशित किया गया है जिसको देखते हुए झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की अंगदान टीम तथा मेडिकल कॉलेज के सभी विभागाध्यक्षो की एक मीटिंग ली गई। जिसमे पुरे जुलाई महीने में एस.आर.जी हॉस्पिटल तथा मेडिकल कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे जिसकी रुपरेखा बनायीं गयी और सभी ने अंगदान की शपथ ली।
डॉ. रामसेवक योगी ( नोडल ऑफिसर ), डॉ. विशाल नैनीवाल, केशव गौत्तम, मलिक आसिफ, राजेंद्र शर्मा, बनवारी लाल चोपदार सभी अंगदान टीम के सदस्य ने प्रण लिया है की इस साल झालावाड़ जिले को शपथ ग्रहण में राजस्थान में प्रथम स्थान पर लेकर आएँगे।
मीटिंग में उपस्थित सभी विभागाध्यक्षो ने अपने विभागों में कार्यरत चिकित्सकों को शपथ लेने के लिए प्रेरित किया।
अब तक क्या किया झालावाड़:- 2 ब्रेन डेड
:- 13 अंगों का दान
:- झालावाड़ मेडिकल कॉलेज NTORC सेंटर (48 घंटे में)
:- राजस्थान का पहला लंग्स ट्रांसप्लांट झालावाड़ से हुआ
:- अंगदान में पहली बार ऑर्गन एयरलिफ्ट किया गया।
:- 661 लोगो ने ली शपथ।
अब आगे क्या:- झालावाड़ मेडिकल कॉलेज को ट्रांसप्लांट सेंटर बनाना
:- झालावाड़ जिले को अंगदान शपथ में 1 नंबर पर लेकर आना।
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज ट्रांसप्लांट सेंटर बनने से क्या फायदे :- ब्रेन डेड मरीज से मिले अंगों को सबसे पहले झालावाड़ के निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी।
:- जीवित अंगदान संभव हो सकेगा।
:- परम विशेषज्ञयों की उपलब्धता रहेगी।
:- झालावाड़ मेडिकल कॉलेज राजमेस का पहला कॉलेज होगा जो ट्रांसप्लांट सेंटर बनेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now