केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाउ लाल वैष्णव का निधन हो गया है। वे बीते कुछ दिनों से AIIMS जोधपुर में इलाजरत थे। अस्पताल की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 11:52 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
AIIMS जोधपुर ने एक बयान जारी करते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। संस्थान ने कहा, “यह अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि रेल मंत्री के पूज्य पिता श्री दाउ लाल वैष्णव का आज 08 जुलाई 2025 को निधन हो गया।”
परिवार और करीबियों के लिए यह समय बेहद कठिन है। अस्पताल प्रशासन ने भी गहरी संवेदना प्रकट की है।