जिस क्रिकेटर को फैंस मैदान पर चौके-छक्कों के लिए जानते हैं, उसी के खिलाफ अब एक युवती ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू (RCB) के गेंदबाज़ यश दयाल पर पांच साल तक रिश्ते में रखकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है
आरोप लगाने वाली युवती, जो इंदिरापुरम की रहने वाली है, अब चुप नहीं रहना चाहती थी। 21 जून को उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई, और वहीं से शुरू हुई एक चुप्पी को तोड़ने की कानूनी कोशिश।
सोमवार की देर रात, पुलिस ने BNS की धारा 69 के तहत यश दयाल के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की।
पुलिस के मुताबिक, अब मामले की कानूनी जांच शुरू कर दी गई है।
इस पूरे घटनाक्रम से यश के करीबी और क्रिकेट जगत में उनके साथी हैरान हैं। गुरुग्राम में रहने वाले क्रिकेटर को लेकर किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि उन पर ऐसा आरोप भी लग सकता है।
डीसीपी निमिष पाटील ने बताया कि पुलिस अब पूरी निष्पक्षता से जांच करेगी और कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।
यह मामला सिर्फ एक खिलाड़ी से जुड़ा नहीं — यह एक ऐसे रिश्ते की बात है जो अब भरोसे और हक़ की लड़ाई में बदल गया है।