बिहार के मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है। जहां एक ओर पुलिस मामले की तह तक पहुंचने में जुटी है, वहीं दूसरी ओर इस हत्याकांड ने राजनीतिक हलचल भी तेज़ कर दी है। विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था आखिर कितनी कमजोर हो गई है। इन आरोपों के बीच सरकार की ओर से साफ संदेश दिया गया है—जो भी इस साजिश में शामिल है, उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
इसी बीच पटना पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए बेऊर जेल में अचानक छापेमारी की। पुलिस की टीम ने वहां मौजूद कई बड़े अपराधियों से पूछताछ भी की है। पटना के एसएसपी ने इस पर बयान देते हुए कहा, “हमारी कई टीमें इस केस पर लगातार काम कर रही हैं और अब तक कुछ अहम सुराग हमारे हाथ लगे हैं। इन्हीं कड़ियों को जोड़ते हुए हमने बेऊर जेल में रेड डाली है। हमें शक है कि इस हत्याकांड की साजिश के तार कहीं न कहीं इसी जेल से जुड़ सकते हैं।” अब देखना ये है कि इस जांच से क्या नई परतें खुलती हैं और क्या गोपाल खेमका के हत्यारों तक जल्द पहुंचा जा सकेगा।

साथ ही आपको बता दे की शुक्रवार की देर रात बिहार के व्यवसायी गोपाल खेमका की उनके ही घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से जुड़ा एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स खेमका के घर के बाहर खड़ा होकर उनकी कार का इंतज़ार कर रहा है। जैसे ही गोपाल खेमका की गाड़ी उनके घर के गेट पर पहुंचती है, आरोपी अचानक सामने आता है और उन पर फायरिंग कर देता है। वारदात को अंजाम देने के बाद वो तुरंत मौके से फरार हो जाता है।
रिपोर्ट:- कनक चौहान